Hanuman Aarti is sung at most Hindu homes daily. It is the best way to please Lord Hanuman to get blessings from him. You can read Hanuman Aarti Lyrics in Hindi below. There are certain rules to be followed while doing the aarti. We have mentioned all rules and benefits of the Hanuman Aarti in the same post. If you like our content, please share it with your all Hindu friends.
मंगलवार के दिन हनुमानजी के भक्त उनकी आराधना करते है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए भक्त मंगलवार के दिन उपवास एवं विधि पूर्वक पूजा अर्चना करते हैं। लेकिन इस पूजा अर्चना को तब तक पूर्ण नहीं माना जाता जब तक हनुमान जी की आरती ना हो। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जो भक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना करने का बाद उनकी आरती करता है, हनुमान जी उनके संकटों को हर लेते हैं। इसलिए उन्हें संकटमोचन कहा जाता है।
मित्रों हनुमान जी की आरती करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शंख बजाते समय आपका मुंह ऊपर की तरफ हो। शंख की आवाज को धीरे-धीरे करके बढ़ाते रहें, फिर इसके बाद आरती को शुरू करें। आरती के समय शब्दों के उच्चारण पर ध्यान रखें। आरती की थाली में शुद्ध कपास की बाती हो और इसको जलाने के लिए शुद्ध घी का इस्तेमाल किया हो।
Hanuman Aarti in Hindi
आरती कीजै हनुमान लला की।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥
जाके बल से गिरिवर कांपे।
रोग दोष जाके निकट न झांके॥
अंजनि पुत्र महाबल दाई।
सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥
दे बीरा रघुनाथ पठाए।
लंका जारि सिया सुधि लाए॥
लंका सो कोट समुद्र-सी खाई।
जात पवनसुत बार न लाई॥
लंका जारि असुर संहारे।
सियारामजी के काज सवारे॥
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे।
आनि संजीवन प्राण उबारे॥
पैठि पाताल तो रिजम-कारे।
अहिरावण की भुजा उखारे॥
बाएं भुजा असुर दल मारे।
दाहिने भुजा संतजन तारे॥
सुर नर मुनि आरती उतारें।
जय जय जय हनुमान उचारें॥
कंचन थार कपूर लौ छाई।
आरती करत अंजना माई॥
जो हनुमानजी की आरती गावे।
बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥
Get Hanuman Aarti Lyrics in English from here
Hanuman Aarti Hindi PDF
Click on the button below to download Hanuman Aarti Lyrics in Hindi PDF for free.
Conclusion
हनुमान जी की पूजा में आरती का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि हनुमान जी एकमात्र ऐसे देवता है, जो आज भी जीवित है। जिनकी पूजा के बाद आरती करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा का अंत हो जाता है। सनातन धर्म में ऐसी मान्यता है कि जब कोई भक्त हनुमान जी की आरती करता है, तो उसके चारों तरफ एक दिव्य प्रकाश का कवच बन जाता है। जिसके कारण मानसिक चिंताओं का नाश होता है। तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि हनुमान जी की आरती पर आधारित इस लेख आपको बहुत पसंद आया होगा और इसी के साथ अपने आर्टिकल का समापन करते हुए। आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।