Hanuman Beej Mantra in Hindi [Lyrics] हनुमान बीज मंत्र

Every Hindu religion follower recites this Hanuman Beej Mantra in Hindi to get blessings, energy, wealth, and health.

महाबली हनुमान जी को शिव के सभी अवतारों में से सबसे शक्तिशाली एवं बुद्धिमान कहा जाता है। हनुमान जी प्रभु श्री राम का सबसे प्रिय भक्तो में से एक हैं। हनुमान जी आज भी धरती पर विचरण करते है, क्योंकि उन्हें अमरत्व का वरदान प्राप्त हैं। जब तक यह सृष्टि रहेगी तब तक वें भगवान के भक्तों एवं धर्म की रक्षा में लगे रहेंगे।

Hanuman Beej Mantra in Hindi

तो चलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हनुमान जी के बीज मंत्र के बारे में बताएंगे और हनुमान बीज मंत्र के फायदे और इसे कैसे जाप किया जाता है, इन सारी प्रक्रियाओं का उल्लेख करेंगे। क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति हनुमान जी के बीज मंत्र का जाप करता है, हनुमान जी उसके सारी पीड़ा एवं कष्ट को हर लेते है साथ ही वह व्यक्ति अपने जीवन में सुखी एवं संपन्न हो जाता है।


Hanuman Beej Mantra Lyrics in Hindi

हनुमान जी रूद्र यानी शिव के अवतार हैं और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह कहा जाता है कि यदि आप हनुमान जी के बीज मंत्र का जाप करते हैं तो आपके सारे दुख और दोषों का नाश होता है। हनुमान जी के इस मंत्र को बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि हनुमान जी का बीज मंत्र क्या है-

|| ॐ ऐं भ्रीम हनुमते,
श्री राम दूताय नम: ||


Hanuman Beej Mantra Meaning in Hindi

इस मंत्र का अर्थ यह है कि हम हनुमान जी से प्रार्थना करते हैं, जो प्रभु श्रीराम के सबसे बड़े दूत एवं सेवक हैं। हिंदू ग्रंथों के अनुसार इस मंत्र का जाप करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा हमारे ऊपर बरसती है।



How to chant Hanuman Beej Mantra [हनुमान बीज मंत्र जाप]

हनुमान जी के बीज मंत्र का जाप आप सुबह या शाम कभी भी कर सकते हैं। लेकिन जाप करने से पहले स्वच्छ पानी से स्नान करें एवं अपने मन को शुद्ध और शांत कर ले।

इस बीज मंत्र का जाप करने के लिए हनुमान जी की मूर्ति या फोटो के समीप बैठ जाए। यदि आप इस मंत्र का जाप हनुमान मंदिर जाकर करते है, तो आपके लिए और ज्यादा लाभदायक होगा।

हनुमान जी की मूर्ति या फोटो के समीप आंखों को बंद एवं मन को शांत करके कम से कम इस मंत्र का 108 बार जाप करें और अपना ध्यान हनुमान जी पर लगाए रखें।

इसके अलावा मंत्र का जाप करने के लिए तुलसी माला का आप उपयोग करते है, तो यह और उत्तम होगा या आप चाहे तो रुद्राक्ष की माला का उपयोग भी कर सकते हैं। यदि आपके पास माला उपलब्ध नहीं है, तो अपने हाथ की उंगलियों पर हनुमान बीज मंत्र का जाप स्वेच्छा के साथ कर सकते हैं।


हनुमान गायत्री मंत्र के फायदे

1] हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से मनुष्य के शरीर में सहनशक्ति की क्षमता में वृद्धि होती है और वह व्यक्ति हर चुनौती को पार करके विजय प्राप्त करता है।

2] यदि आपके मन में कोई मनोकामना हो, उसको पूर्ण करने में बीज मंत्र संपूर्ण मदद करता है और आपकी मनोकामना को अवरुद्ध करने वाली समस्याओं को दूर करता है।

3] इसके अलावा इस मंत्र का जाप करने से भूत – प्रेत और बुरी आत्माएं दूर रहती हैं और अनेक बीमारियां जैसे मिर्गी, बुखार से हमारे शरीर की सुरक्षा होती है।

4] यदि आप इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करते है, तो आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है एवं हनुमान जी आपको लंबे जीवन का आशीर्वाद देते हैं।

5] बीज मंत्र का जाप करने से आपके शरीर में उर्जा का संचार होता है और किसी भी कार्य को करने में आलस्य उत्पन्न नहीं होता हैं। इसके अलावा व्यक्ति को शांति और समृद्धि प्राप्त होती है एवं वह अपने जीवन में सफल हो जाता है।


हनुमान बीज मंत्र पीडीऍफ़

Without wasting your time, click the button below and download the Hanuman Beej Mantra Hindi PDF for free.

Leave a Comment