Hanuman Gayatri Mantra in Hindi with Meaning [Download PDF]

If you are a devotee of Lord Hanuman, you must recite the Hanuman Gayatri Mantra in Hindi without fail. There are lots of benefits of reciting this Hanuman Mantra. In most Hanuman Temples in India, this Gayatri mantra is chanted daily. Here you will find the complete Hanuman Gayatri Mantra Lyrics in Hindi.

Hanuman Gayatri Mantra in Hindi

हनुमान जी को हमारे हिन्दू धर्म मे श्री राम जी का सबसे बड़ा भक्त माना गया है। और जो भी व्यक्ति हनुमान जी की पूजा आराधना करता है उससे कष्ट, रोग, भूत, प्रेत हमेशा दूर रहते है और आपका मन भी सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता है।

ऐसे तो अगर सच्चे मन से आप हनुमान जी की पूजा करते है तो वो जल्द आपकी पुकार सुनते है, लेकिन यदि आप हनुमान गायत्री मंत्र का रोज़ जाप करते है तो आपके मन की इच्छा को सुनते है और पूरी भी जल्दी करते है। तो चलिए दोस्तो आपको आज हम हनुमान गायत्री मंत्र के बारे में बताते है और उसका हिंदी अनुवाद भी बताएंगे, तथा हनुमान गायत्री मंत्र के लाभ भी आपको बताएंगे।


Hanuman Gayatri Mantra Lyrics in Hindi with Meaning

ओम् आंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि |
तन्नो: हनुमान: प्रचोदयात ||1||

Meaning: हे माता अंजनी और वायु पुत्र श्री हनुमान मैं आपसे प्राथना करता हु कि मुझे बुद्धि, और ज्ञान प्रदान करे।

ओम् रामदूताय विद्मिहे कपिराजाय धीमहि |
तन्नो: मारुति: प्रचोदयात ||2||

Meaning: हे राम दूर अजय मारुति मैं आपसे प्राथना करता हु कि आप मुझे ज्ञान और विवेक प्रदान करे।

ओम् अन्जनिसुताय विद्मिहे महाबलाय धीमहि |
तन्नो: मारुति: प्रचोदयात ||3||

Meaning: हे अंजनी पुत्र महाबली मारुति मैं आपसे आग्रह करता हु कि आप मुझे सदबुद्धि और ज्ञान का मार्गदर्शन करें।


हनुमान गायत्री मंत्र के लाभ

1] हनुमान जी के गायत्री मंत्र का जाप करने से दुख, दोष और विपत्तियों का नाश होता है।

2] इसके मात्र जाप से ही सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा आपसे दूर रहने लगती है जिससे आपके मन मे भी स्थिरता और शांति का एहसास होना धीरे धीरे शुरू हो जाता है।

3] हनुमान गायत्री मंत्र का जाप करने से मन मे सरकात्मक ऊर्जा उत्पादन होती है और मन विचलित नही रहता है।

4] इस मंत्र के जाप से आप आध्यात्म की तरफ बढ़ने लगते है। जो कि आपके जीवन के लिए एक सरकात्मक दिशा है।

5] रोजाना जाप करने से धीरे धीरे शारीरिक कष्ट भी आपके जीवन से खत्म होनी शुरू हो जा जाती है।

6] रोजाना जाप करना शुरू करने के बाद यदि आपके जीवन पर किसी प्रकार का संकट आता है तो हुमान जी उससे आपकी रक्षा किसी न किसी माध्यम से करते है।

7] इस मंत्र के जाप से आपके जीवन के समस्त पापों का भी सर्वनाश हो जाता है।



हनुमान गायत्री मंत्र की जाप विधि

तो चलिए अब आपको बताते है कि आप कैसे गायत्री मंत्र का जाप सही तरीके से कर सकते और अपने जीवन से दुख, दर्द और भय को खत्म कर सकते है।

आपको गायत्री मंत्र का जाप शुरू करने से पहले सही दिन चुनना होगा जो कि मंगलवार और शनिवार है। लेकिन हम आपको मंगलवार का दिन चुनने की सलाह देंगे। क्योकि ग्रंथो के अनुसार हनुमान जी की पूजा आराधना करने के लिए मंगलवार के दिन को बेहद शुभ माना गया है।

इसके बाद आपको सुबह जल्दी उठ कर नहा लेना है और आपको किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर वहाँ हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ मन मे श्रद्धा के साथ करना है। और भोग के लिए गुड और चने का अर्पण करे।

अब आपको रुद्राक्ष की माला लेकर जिसमे रूद्राक्ष के 108 मोती हो, उसके प्रतेक मोती के साथ आपको ऊपर बताए गए मंत्र का जाप करना है। यह जाप आप दिन में एक बार जरूर करे। जाप करते वक़्त आप अपने मन को एकाग्र रखने की कोसिस करे और बाहरी चीज़ों की तरफ ध्यान को न जाने दे। जब आप एक बार मंदिर में इसका जाप शुरू कर लेंगे तो उसके बाद आप इस जाप का पालन घर मे हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठ कर भी जारी रख सकते है। और आपको इसका जाप कम से कम 108 दिनों तक जरूर करना है।


Hanuman Gayatri Mantra Hindi PDF

Click on the button below to download the complete Hanuman Gayatri Mantra Hindi Lyrics PDF right now.


Conclusion

दोस्तो मैं आप से अंत मे बस इतना ही कहना चाहता हु कि यदि आप भी अपने जीवन मे संकटों से घिरे हुए है तो आपको भी हनुमान गायत्री मंत्र जा जाप करना आरंभ करना चाहिए। इससे आपके मन की विकुलता कम होनी शुरू हो जाएगी और आपके अंदर फिर से विसवास बढ़ेगा और आप अपनी परेशानियों से भी मुक्त होने लग जायेंगे।

Leave a Comment