Hanuman Ji Ke 12 Naam [हनुमान जी के चमत्कारी नाम और उनके फायदे]

As a devotee of the Lord Hanuman, it is a must to know and recite all Hanuman Ji Ke 12 Naam. We have given all 12 names of the Lord hanuman below in this post. We have also written the benefits of chanting all names of the Lord Hanuman daily.

हनुमान जी के अलग-अलग नामों की महत्वता है। यदि आप इनके नामों का स्वच्छ मन से जाप करते हैं तो आपके ऊपर आने वाले अनेक विपत्तियां दूर हो जाती है। तो चलिए आज हम आपको हनुमान जी के 12 नामों के बारे मे बताते है और इनके सभी नामों का जाप करने से क्या लाभ प्राप्त होता है।

Hanuman Ji Ke 12 Naam

Hanuman Ji Ke 12 Naam

  1. हनुमान
  2. वायुपुत्र
  3. अंजनीसुत
  4. रामेष्ट
  5. महाबल
  6. फाल्गुण सखा
  7. पिंगाक्ष
  8. अमित विक्रम
  9. सीताशोकविनाश
  10. उदधिक्रमण
  11. दशग्रीवदर्पहा
  12. लक्ष्मण प्राण दाता


हनुमान जी के 12 नाम के जपने से अद्भुत फायदे

1] रात्रि में सोने से पहले यदि आप हनुमान जी के नामों का जाप करते है, तो अपने शत्रुओं के ऊपर विजय प्राप्त होती हैं।

2] यदि सुबह उठने के बाद जो व्यक्ति हनुमान जी के 12 नामों का जाप करता है उसे दीर्घायु का लाभ प्राप्त होता हैं।

3] मंगलवार के दिन भोजपत्र पर यदि आप लाल स्याही से 12 नाम लिखकर यदि आप अपने बाजू या गले में ताबीज बांधते हैं तो आपको सिर दर्द से छुटकारा मिलता है।

4] जो व्यक्ति हनुमान जी के 12 नामों का जाप दोपहर या संध्याकाल में करता है, वह व्यक्ति धनवान एवं परिवारिक सुखों से तृप्त होता हैं।

5] इन सभी हनुमान जी के 12 नाम का जाप यदि आप किसी भी समय निरंतर करते रहते है, तो महाबली हनुमान जी आपकी सदैव रक्षा करते रहते हैं।


Hanuman Ji Ke 12 Naam [PDF]

Click the button below to download the PDF file for free.

Leave a Comment