If you chant this Hanuman Shabar Mantra in Hindi with full concentration and faith, you will get blessings and positive powers directly from the Lord Hanuman. There are lots of benefits of chanting the complete Hanuman Shabar Mantra. Get all your wishes fulfilled by reciting this mantra daily.
वैसे तो आप हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र, बीज मंत्र के बारे में जानते ही होंगे। लेकिन क्या आप हनुमान जी के शाबर मंत्र के बारे में जानते हैं? पौराणिक ग्रंथों की माने तो शाबर मंत्र एक अचूक मंत्र है। मंत्र का प्रवर्तक भगवान शिव को माना जाता है। हनुमान जी के शाबर मंत्र में इतनी शक्तियां निहित होती है कि यदि कोई व्यक्ति इस मंत्र को सिद्ध कर ले, तो उस व्यक्ति का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता हैं। लेकिन इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए कड़ी तप और पूजा करनी पड़ती है साथ ही बाल ब्रह्मचारी के नियमों का पालन भी करना पड़ता है। तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम हनुमान जी के शाबर मंत्र एवं इसके जाप विधि के बारे में बताएंगे।
हनुमान जी के शाबर मंत्र
1] किसी विपत्ति या अपने दुश्मनों से सुरक्षा के लिए हनुमान जी के इस शाबर मंत्र का जाप करें। [Hanuman Shabar Mantra for Protection]
ॐ नमो बजर का कोठा,
जिस पर पिंड हमारा पेठा।
ईश्वर कुंजी ब्रह्म का ताला,
हमारे आठो आमो का जती हनुमंत रखवाला।
मंत्र जाप की विधि: ऊपर बताए गए हमारे द्वारा हनुमान जी के शाबर मंत्र का 7 बार जाप करके, अपने चारों और एक गोलकार रेखा खींच दे। लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मंत्र का उच्चारण विधि विधान से करें।
2] हनुमान जी के इस शाबर मंत्र में उनके बज्र शरीर एवं उनकी शक्तियों का बखान किया गया है। यदि कोई भक्त इस मंत्र को सिद्ध कर लेता है, तो उसे युद्ध के मैदान में कोई परास्त नहीं सकता। [Shabar Mantra to Win fight against an Enemy]
हनुमान पहलवान बारह बरस का जवान मुख में बीरा हाथ में कमान लोहे की लाठ वज्र का कीला
जहां बैठे तहां हनुमान हठीला
बाल रे बाल राखो सीस रे सीस राखो आगे जोगिनि राखो पाछे नरसिंह राखो जो कोइ छल करे कपट करे
तिनकी बुद्धि मति बांधो दुहाई
हनुमान वीर की शब्द साचा पिण्ड काचा फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा ॥
मंत्र जाप की विधि: हनुमान जी के साबर मंत्रों को प्रभावशाली माना जाता है। इसलिए इन मंत्रों का जाप करते समय कोई चूक ना करें। इसलिए इन मंत्रों का जाप विधि विधान से करें।
3] महाबली के तीसरे शाबर मंत्र में प्रभु श्री राम, माता सीता और महा विष्णु को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है। जिससे हनुमान जी की कृपा अपने भक्तों पर होती है। [Hanuman Shabar Mantra for Success]
ज्योति स्वरूप प्रभु राम भक्त।
महाशक्ति वीर हनुमान अंजनी पुत्र सीता भक्त॥
महाविष्णु गुरु अचेतमात्र,
अचेतमात्र नमः नमः नमः।
शक्ती दो कृपा मेरी करो शक्ती दो शक्ती दो॥
मंत्र जाप करने की विधि: हनुमान जी के शाबर मंत्रों का जाप करने के लिए शुक्रवार के दिन काला कपड़ा पहन कर इस मंत्र की माला लेकर 5 दिन लगातार पांच-पांच बार जाप करें। फिर साधना पूरी हो जाने के बाद हनुमान जी की पूजा मालाओं को गड्ढा खोदकर जमीन के नीचे दबा दें।
4] अपने दुश्मनों से सुरक्षा प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करें।
बिस्तर के आस-पास
हवेली के आस-पास
छप्पन सौ यादव
लंका सी कोट,
समुद्र सी खाई
राजा रामचंद्र की दुहाई।।
मंत्र जाप करने की विधि: इस मंत्र का जाप करने के लिए सबसे पहले नित्य कर्म करके स्नान कर लें और जनेऊ, लाल वस्त्र धारण करके इस मंत्र को सिद्ध करें।
5] इस मंत्र को शाबर आढाईया मंत्र कहा जाता है। यह मंत्र बाकी शाबर मंत्रों के बेहद प्रभावशाली है।
।।ओम नमो आदेश गुरु को, सोने का कड़ा,
तांबे का कड़ा हनुमान वन्गारेय
सजे मोंढे आन खड़ा ।।
मंत्र जाप विधि– हनुमान जी का जो इस शाबर मंत्र का प्रयोग करते हैं। महाबली आपकी बातों को सुन लेते हैं, लेकिन इस मंत्र का जाप करने से पहले आपका शरीर और मन पवित्र होना चाहिए।
6] यदि आप हनुमान जी के इस शाबर मंत्र को सिद्ध कर लेते हैं, तो शत्रुओं पर आपकी जीत निश्चित है।
।। ओम गुरुजी को आदेश गुरुजी को प्रणाम,
धरती माता धरती पिता, धरती धरे ना
धीरबाजे श्रींगी बाजे तुरतुरि आया गोरखनाथमीन का
पुत् मुंज का छड़ा लोहे का कड़ा हमारी पीठ पीछे यति हनुमंत खड़ा,
शब्द सांचा पिंड काचास्फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा ।।
मंत्र जाप विधि– चाकू से एक घेरा बनाकर कम से कम 7 बार इस मंत्र का जाप करें। इस साबर मंत्र का जाप करने वालों की रक्षा स्वयं पवन पुत्र हनुमान करते हैं। इस मंत्र के जाप के दौरान शुद्धता का विशेष ख्याल रखें।
Download Hanuman Shabar Mantra PDF + MP3
Listen to the Hanuman Shabar Mantra in Hindi regularly to byheart it. Also, check out the PDF file given below for the same.
Conclusion
हनुमान जी के इन शाबर मंत्रों का एक अलग ही महत्व है। कहा जाता है कि यह मंत्र इतने शक्तिशाली होते है की अगर कोई हनुमान भक्त इन मंत्रों का जाप करके यदि सिद्ध कर लेता है, तो उसका कोई शत्रु बाल भी बांका नहीं कर सकता है। शाबर मंत्र में इतनी शक्ति होती है की इसका मुख से उच्चारण करते ही महाबली हनुमान जागृत हो जाते हैं।